Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान किश्तवाड़ जिले के छत्तरू इलाके के सिंहपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन दुर्भाग्य से उनकी जान बच नहीं पाई और वह शहीद हो गए.
इस घटना की जानकारी देते हुए सेना की व्हाइट नाइट कोर की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया गया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘इलाके में भीषण गोलीबारी हो रही है और ऑपरेशन अभी भी चल रहा है’. इसके साथ ही सेना ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें “ब्रेवहार्ट” बताया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की मुठभेड़ पुष्टि
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो कि अभी भी जारी है. इसके तहत पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. साथ ही घटना स्थल पर पहले से अधिक सुरक्षाबलों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है.
शोपियां और त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को किया ढेर
इससे पहले 16 मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल इलाके में ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन में कुल छह आतंकवादी मारे गए थे. इस अभियान को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़े: Jyoti Malhotra : यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा को कैसे किया गया टारगेट? हुआ बड़ा खुलासा