EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमित शाह ने आतंकियों को दी सख्त चेतावनी, बोले- पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपनी सैन्य ताकत का लोहा मनवाया है



Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया और इस दौरान भारतीय सेना व BSF की वीरता और समर्पण की जमकर तारीफ की. गृहमंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपनी सैन्य ताकत का लोहा मनवाया है.

अमित शाह ने कहा, “हमने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है. BSF और भारतीय सेना ने दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. हमने आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया और पाकिस्तान को सबक सिखाया.” गृहमंत्री ने अपने संबोधन में सीमा पर तैनात जवानों के योगदान को देश की सुरक्षा की रीढ़ बताया और कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान विषम परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार सीमाओं को और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

अमित शाह ने बीएसएफ के कामों की तारीफ की

सीमा सुरक्षा बल अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…जब यह निर्णय लिया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा प्रदान करेगा, तो BSF को 2 सबसे कठिन सीमाओं – बांग्लादेश और पाकिस्तान की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी और आपकी क्षमताओं को देखते हुए, आपने इसे बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित किया है…”

The post अमित शाह ने आतंकियों को दी सख्त चेतावनी, बोले- पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपनी सैन्य ताकत का लोहा मनवाया है appeared first on Prabhat Khabar.