Heavy Rain Alert: इस साल मौसम अपने ही रंग में नजर आ रहा है. देशभर में तापमान और बारिश के मिजाज में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 16 साल बाद पहली बार मानसून समय से पहले दस्तक देने जा रहा है और 25 मई तक केरल में इसकी एंट्री हो सकती है. यह खबर किसानों के लिए एक शुभ संकेत मानी जा रही है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में हाल की बारिश ने उमस और तेज गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक फिर से आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, हालांकि उमस लोगों को परेशान कर सकती है.
अरब सागर में बन रहा दबाव, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेताया है कि अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में एक लो-प्रेशर (कम दबाव) क्षेत्र बन गया है. जो अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. यह सिस्टम कोंकण-गोवा तट के पास सक्रिय है और अगले दो दिन तक वहां बना रहेगा. इसके कारण महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक हल्की से तेज बारिश और आंधी-बिजली गिरने की संभावना है. 26 मई तक पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और विदर्भ में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश संभव. कुछ जगहों पर हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा तक हो सकती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 28 मई तक आंधी और छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में आज और कल तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान. पश्चिमी राजस्थान में 23 और 24 मई को धूल भरी आंधी, जबकि 25 और 26 मई को पूर्वी राजस्थान में आंधी-बारिश की संभावना है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
IMD के अनुसार, मौसम में यह बदलाव मानसून के जल्दी पहुंचने और अरब सागर में बनने वाले दबाव से जुड़ा हुआ है। इसके चलते देश के कई हिस्सों में असमय बारिश और तेज हवाएं देखी जा रही हैं. 28 मई तक दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और लोगों को गर्मी के साथ-साथ तूफानी मौसम का भी सामना करना पड़ सकता है.