EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कार से उतरने के बाद महिला के साथ ये क्या करने लगे भाजपा नेता?


MP News : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक नेता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स को सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेता बताया जा रहा है. हालांकि, भाजपा का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त नेता का नाम मनोहरलाल धाकड़ है और वह उज्जैन में पंजीकृत धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय मंत्री भी है.

कार से उतरने के बाद आपत्तिजनक अवस्था में नजर आए नेता

महासभा ने एक बयान में कहा कि धाकड़ को पद से हटा दिया है. धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित हैं. कथित वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है. वीडियो में धाकड़ एक महिला के साथ कार से उतरने के बाद आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है.

धाकड़ भाजपा का प्राथमिक सदस्य नहीं

वीडियो में एक सफेद रंग की कार दिख रही है. परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस गाड़ी का पंजीयन मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर दर्ज है. बीजेपी नेता धाकड़ से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. सोशल मीडिया पर धाकड़ को भाजपा के नेता के रूप में पेश किए जाने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के मंदसौर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा, ‘‘धाकड़ भाजपा का प्राथमिक सदस्य नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘धाकड़ की पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत की सदस्य हैं. धाकड़ अगर ऑनलाइन माध्यम से पार्टी का सदस्य बन गया हो तो मालूम नहीं है.’’