India Message To Turkey: भारत ने गुरुवार को तुर्की को कड़ा संदेश दिया है. विदेश मंत्रालय ने अपने संदेश में कहा कि तुर्की पाकिस्तान को समझाए की वो सीमा पार आतंकवाद का प्रोत्साहन देना बंद कर दे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि तुर्की पाकिस्तान को यह समझाएगा कि वो सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर दे और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करे.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमें उम्मीद है कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से अपने यहां मौजूद आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का आग्रह करेगा. रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं.”
बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं- MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साफ कर दिया कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ हो सकता. जायसवाल ने कहा आतंकवाद के मामले में हम उन कुख्यात आतंकवादियों की लिस्ट भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी. विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि जम्मू और कश्मीर पर कोई भी द्विपक्षीय चर्चा केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने पर होगी. सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता.
दो पाकिस्तानी कर्मचारी निष्कासित- MEA
भारत की ओर से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों को अवांछित व्यक्ति घोषित किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं जो उनकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं हैं और इसी कारण से उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. एक कर्मचारी भारत छोड़ चुका है, जबकि दूसरे को कल भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था.”
Also Read: ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’, भारत की पाक को दो टूक, कहा- सिर्फ PoK खाली करने पर होगी बात