EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM मोदी करेंगे 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन, मध्य प्रदेश के 4 स्टेशन भी शामिल |Amrit Bharat Station Yojana


Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक पहुंचेगें. जहां वो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और ₹26,000 करोड़ से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर देशनोक में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 2 साल से भी कम समय में 1300 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का काम शुरू हुआ है. इनमें से 103 स्टेशनों को अब आधुनिक स्वरूप में राष्ट्र को समर्पित किया गया है.

18 राज्यों के 86 जिलों में 103 अमृत स्टेशन

इन 103 स्टेशनों को ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. जो 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले हैं. हर स्टेशन को उसकी क्षेत्रीय वास्तुकला, संस्कृति, और परंपरा के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है.

  • भव्य प्रवेश द्वार और आकर्षक फसाड
  • हाई मास्ट लाइटिंग
  • आधुनिक प्रतीक्षालय और टिकट काउंटर
  • दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप
  • प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले
  • शेल्टर और आधुनिक टॉयलेट्स

मध्य प्रदेश के ये 4 स्टेशन शामिल

प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश के 4 प्रमुख अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे.

  • कटनी साउथ – खनिज संपदा और रेल कनेक्टिविटी के लिए नया केंद्र बनेगा.
  • श्रीधाम – श्रीराम मंदिर के निकट स्थित यह स्टेशन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा.
  • नर्मदापुरम – नर्मदा तट पर स्थित स्टेशन को सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक रूप मिला है.
  • शाजापुर – ‘आर्ट एंड कल्चर जोन’ के रूप में यह स्टेशन अब कला-संस्कृति का केंद्र है.

यह भी पढ़ें.. Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों पर करारा प्रहार, 1 करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 ढेर, मोदी-शाह ने की सराहना