EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Thunderstorm Video : जैसे ही बिजली गिरी कांप गए लोग, डरावना वीडियो आया सामने



Delhi Thunderstorm Video : दिल्ली-एनसीआर में दिनभर गर्मी और उमस के बाद बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और ट्रैफिक जाम हो गया. सोशल मीडिया पर बारिश के कई वीडियो वायरल हैं. इन वीडियो में एक बिजली गिरने का वीडियो भी है जो डरावना दिख रहा है. कृष्णा अग्रहरी नाम के एक्स यूजर ने लिखा– अभी-अभी मैंने अपने जीवन का सबसे भयानक तूफान देखा. बिजली मेरे बिल्कुल नजदीक गिरी. ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. अभी भी कांप रहा हूं. देखें वीडियो.

दिल्ली-एनसीआर में रात आठ बजे के बाद मौसम अचानक बदल गया. तेज आंधी और झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरे. तेज हवाओं से पेड़, बिजली के पोल और बोर्ड गिर गए, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली बाधित हुई और इलाके अंधेरे में डूब गए.

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद बुधवार शाम मौसम अचानक बदला. तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने राहत तो दी, लेकिन पेड़ गिरने, जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी खड़ी कर दीं. मौसम में बदलाव से लोगों को ठंडक मिली.

The post Delhi Thunderstorm Video : जैसे ही बिजली गिरी कांप गए लोग, डरावना वीडियो आया सामने appeared first on Prabhat Khabar.