Viral Video: दुनिया में एक जुगाड़ तकनीक होती है. यह एक ऐसी तकनीक है जिससे बड़े-बड़े पेचीदा मामले भी चुटकियों में सुलझ जाते हैं. मुश्किलों भरा काम बड़ी आसानी से हो जाता है. जुगाड़ तकनीक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदे ने ऐसा देसी जुगाड़ भिड़ाया है जिससे उसका कठिन का भी बड़ी आसानी से हो जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे जुगाड़ु बंदों के काम की खूब सराहना मिल रही है.
कमाल का लगाया देसी जुगाड़
इस बंदे ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया की सोशल मीडिया पर इसके दिमाग की जमकर तारीफ हो रही है. लोगों ने इसके वीडियो को खूब लाइक किया है. जमकर कमेंट आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बांस को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए इसके क्या दिमाग लगाया है. बंदे ने एक अतिरिक्त व्हील को लेकर कई सारे बांस को अपनी मोटरसाइकिल में ऐसे फिट किया है कि उसे लंबे और भारी बांस को ले जाने में जरा भी परेशानी नहीं हो रही है.
Bihar🫡 pic.twitter.com/IRPFQtiUYR
— rareindianclips (@rareindianclips) May 21, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट भी किया है. वीडियो के कैप्शन में एक इमोजी बनाकर बिहार लिखा हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips की ओर से शेयर किया गया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या जुगाड़ है.’ एक यूजर ने लिखा ‘न्यू कार डिजाइन टेस्ट’. इसी तरह कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन जाहिर किया है.
also Read: Viral Video: दुल्हन ने लगा दी दूल्हे की पगड़ी में आग! महंगी पड़ सकती थी आतिशबाजी, वीडियो वायरल