EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Heavy Rain Alert: 21 से 26 मई तक बारिश का तांडव, 7 दिनों तक IMD का हाई अलर्ट, 15 से ज्यादा राज्यों में चेतावनी


Heavy Rain Alert: 21 से 26 मई के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी आईएमडी ने जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने पश्चिमी तट खास कर कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल समेत आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 मई को कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में केरल, माहे, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा की संभावना है.

  • 22, 25 और 26 मई को तटीय कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
  • 20 से 21 मई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश
  • 25 और 26 मई को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होगी.
  • 20-21 मई को केरल और कर्नाटक के तटीय व घाट क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना है.

पश्चिम भारत में तेज हवा के साथ बारिश

21 से 24 मई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
22 और 24 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में सात दिनों का अलर्ट

  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
  • 21 से 26 मई को अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा
  • 21 से 26 मई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश
  • 21 मई को असम और मेघालय में अति भारी बारिश की संभावना है.

पूर्व और मध्य भारत में तूफानी हवा

  • 20-23 मई के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • 22 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.
  • 21 और 22 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश
  • 24-26 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत गरज चमक के साथ हल्की बारिश

  • 21 से 26 मई के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
  • 23 से 24 मई को उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है.

धूल भरी आंधी

  • 21, 22 मई से लेकर 24 से 26 मई को पश्चिमी राजस्थान में
  • 21 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है.

Also Read: भारी से बहुत भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, गुवाहाटी में जेसीबी के सहारे सड़क पार कर रहे लोग, देखें फोटो