Padma Award: विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले चुनिंदा लोगों को केंद्र सरकार पद्म पुरस्कार देती है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है. गणतंत्र दिवस-2026 के मौके पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन और सिफारिशें 15 मार्च 2025 से शुरू हो गयी है और नामांकन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें नेशनल अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन करनी है. पद्म पुरस्कार (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री) देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं. यह पुरस्कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली शख्सियत को दिया जाता है.
डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक इस पुरस्कार के पात्र नहीं हैं. वर्ष 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों का मकसद समाज और राष्ट्र हित में काम करने वाले लोगों के योगदान को देश की जनता के सामने लाना है ताकि लोग इस योगदान से प्रेरणा ले सकें. इन आवेदनों पर विचार के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति विचार करती है और फिर नामों का चयन किया जाता है.
समाज हित में काम करने वाले गुमनाम चेहरे को सामने आने की कवायद
सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘पीपुल्स पद्म’ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में सरकार की सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने काम को सामने लाने के लिए नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हों. सरकार आम लोगों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित करने का मौका मुहैया करा रही है. महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे लोगों की उत्कृष्टता और उपलब्धियां को सामने लाने का प्रयास आम लोग कर सकते हैं. इसके लिए नामांकन, सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में सभी विवरण शामिल होने चाहिए. इसमें व्यक्ति की उपलब्धि का उल्लेख 800 शब्दों में किया जाना जरूरी है. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के तहत और पद्म पुरस्कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर सभी जानकारी उपलब्ध है. इन पुरस्कारों से संबंधित नियम वेबसाइट पर पर उपलब्ध हैं.