EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारी से बहुत भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, गुवाहाटी में जेसीबी के सहारे सड़क पार कर रहे लोग, देखें फोटो


Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर भारत में मौसम भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल असम का है. असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार रात भर झमाझम बारिश होती रही. मंगलवार सुबह कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया. भारी बारिश और जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों के घरों तक में पानी घुस गया.

20051 Pti05 20 2025 000104B
Heavy rain alert

शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया. चिड़ियाघर रोड, नवीन नगर, हतीगांव, गणेशगुरी, गीता नगर, मालीगांव, हेदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लाचित नगर, चांदमारी और पंजाबारी इलाकों में जलभराव से लोग हलकान दिखे.

20051 Pti05 20 2025 000121B
Heavy rain alert

रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी आदि इलाकों में भी जलभराव हो गया.

20051 Pti05 20 2025 000145B
Heavy rain alert

कई जगह वाहन पानी में फंस गए. एंबुलेंस भी जगह-जगह रुकी रहीं जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई. गुवाहाटी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी जमा हो गया. साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

20051 Pti05 20 2025 000143B
Heavy rain alert

भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो–तीन दिनों तक असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. 20 मई को दर्ज किए गए बारिश के आंकड़ों के अनुसार गुवाहाटी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है, जिनमें गुवाहाटी एडब्ल्यूएस स्टेशन पर 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

20051 Pti05 20 2025 000148B
Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक असम के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर बारिश 200 मिमी तक हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया “गुवाहाटी शहर में लगातार बारिश से जलभराव बढ़ सकता है. संवेदनशील इलाकों में पेड़ गिरने और स्थानीय स्तर पर भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.

20051 Pti05 20 2025 000149B
Heavy rain alert

नगर निकाय के अधिकारी बारिश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को अलर्ट पर रखा गया है.

Heavy Rain Alert
Heavy rain alert

Also Read: अगले 48 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश, गरज चमक के साथ पड़ेंगे छींटे, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट