EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Kharge Attack On PM Modi: 11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश’, खरगे ने पीएम मोदी की विदेश नीति पर उठाया सवाल


Kharge Attack On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 72 देशों की 151 विदेश यात्राओं, जिनमें 10 अमेरिका की यात्राएं भी शामिल हैं, के बावजूद भारत वैश्विक मंच पर अलग-थलग नजर आता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी विदेश यात्राएं कूटनीतिक उपलब्धियों की बजाय फोटो खिंचवाने पर अधिक केंद्रित हैं.

क्या प्रधानमंत्री का काम केवल विदेश यात्राएं करना और फोटो खिंचवाना है?

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, ” पीएम मोदी पिछले 11 सालों से लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन हमारा भारत अब अकेला पड़ गया है! पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की हैं और 72 देशों का दौरा किया है. इनमें से 10 बार उन्होंने अमेरिका का दौरा किया है. फिर भी, मोदी सरकार की विदेश नीति के तहत हमारा देश अकेला खड़ा है. क्या प्रधानमंत्री का काम केवल विदेश यात्राएं करना और फोटो खिंचवाना है?”

खरगे ने अचानक युद्ध विराम की घोषणा पर उठाया सवाल

खरगे ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( आईएमएफ ) द्वारा पाकिस्तान को दिए गए 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण और आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान अचानक युद्ध विराम की घोषणा को भारत के घटते प्रभाव के उदाहरण के रूप में रेखांकित किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “इसके अलावा, आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर का ऋण देकर सहायता प्रदान की है. जब हमारी बहादुर सेना आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी, तब अचानक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का किया अपमान : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कहकर हमारे देश का अपमान किया है कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 7 बार संघर्ष विराम करवाया. पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में एकजुट था, लेकिन मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयानों के बारे में अब तक देश के लोगों को स्पष्टता प्रदान न करके इस मुद्दे को ढंकने की कोशिश कर रहे हैं.”