Professor Arrested: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे अली खान महमूदाबाद को 18 मई को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में महमूदाबाद ने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महमूदाबाद को दिल्ली से आज गिरफ्तार कर लिया.
महिला आयोग ने भेजा था नोटिस
महमूदाबाद पर आरोप है कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पहले 12 मई को महमूदाबाद को हरियाणा राज्य की महिला आयोग ने एक नोटिस भी भेजा था. इस नोटिस के माध्यम से आयोग ने उनसे उनकी टिप्पणियों के लिए स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उन्होंने उस समय नोटिस का जवाब नहीं दिया था.
महमूदाबाद की प्रतिक्रिया
महमूदाबाद का कहना है कि आयोग ने उनकी टिप्पणी को ‘‘गलत तरीके से पढ़ा’’ है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक और पोस्ट शेयर करके लिखा कि, “मुझे आश्चर्य है कि महिला आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मेरे पोस्ट को इस हद तक गलत तरीके से पढ़ा और समझा. साथ ही मेरे बयान का अर्थ ही बदल दिया.”
भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके तहत आतंकवादियों के कुल 9 ठिकानों पर निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया था. इस घटना को लेकर 7 मई के आस-पास महमूदाबाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर एक बयान जारी किया था, जिसने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.
यह भी पढ़े: Watch video: बारिश में भीगता रेड कार्पेट और घुटनों पर प्रधानमंत्री, मेलोनी के स्वागत में किस पीएम ने कर दिया ये काम