EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डेलिगेशन विवाद पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष तो शशि थरूर ने दिया करारा जवाब, देखें क्या कहा?| Shashi Tharoor befitting reply On all-party delegation Congress sarcastic



Shashi Tharoor On all-party delegation : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में पोल खोलने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन का संदेश लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश का दौरा करेगा. जिसमें 4 सत्तारूढ़ दलों के नेता और 3 विपक्षी दलों के नेता शामिल रहेंगे. डेलिगेशन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है. थरूर के नाम से कांग्रेस पार्टी में विरोध शुरू हो गई है. पार्टी का कहना है कि उसने जो सूची सौंपी थी, उसमें थरूर का नाम नहीं था लेकिन फाइनल सूची में थरूर का नाम कैसे डाला गया. विवाद के बीच थरूर का बयान भी सामने आया है.