EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Viral Video: दुल्हन से मजाक पड़ गया भारी, गुस्से में लड़की ने स्टेज पर ही उठा-उठाकर पटका, देखें वीडियो


Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक नाराज दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर ही उठाकर पटक दी. शादी की रस्मों के बीच अचानक घटी घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. किसी ने उस पूरी घटना हो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है. वीडियो में दूल्हे की हरकत और दुल्हन की प्रतिक्रिया को आप भी साफ देख सकते हैं.

दुल्हन ने क्यों की दूल्हे की पिटाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, स्टेज पर दुल्हन अपने होने वाले जीवन साथी को पैर छूने की कोशिश करती है. लेकिन दूल्हा बार-बार पीछे हट जाता है. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन नाराज हो गई और ‘आव देखा न ताव’, किसी चैंपियन रेसलर की तरह दूल्हे को स्टेज पर ही उठाकर पटक दी. दुल्हन की प्रतिक्रिया से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. स्टेज पर दूल्हा गिर गया और उसके ऊपर दुल्हन सवार होकर उसकी कुटाई करना शुरू कर दी.

दूल्हा-दुल्हन में हुई जमकर मारपीट

दुल्हन के द्वारा पटक दिए जाने पर दूल्हा काफी नाराज हुआ और स्टेज पर ही दुल्हन की हाथ और पैर से पिटाई शुरू कर दी. दुल्हन भी कहां पीछे रहने वाली थी, उसने भी दूल्हे पर जमकर हाथ साफ किया. शादी का स्टेज कुछ ही देर में जंग के मैदान में तब्दील हो गया.

सोशल मीडिया में वीडियो पर आ रही मेजदार प्रतिक्रिया

दुल्हा और दुल्हन के बीच मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी. वीडियो को @me_sunitaa नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. उसने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें,दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.” वीडियो पर अब लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, “शादी के समय दुल्हन को जो करना है करने देना चाहिए वरना ऐसी ही हालत हो जाती है.” कुछ यूजर ने वीडियो को फेक बताया है. एक यूजर ने लिखा, “एक रील के लिए क्या क्या किया जाता है.”