बारिश ने सब बहा दिया पर इस बच्चे की मजबूरी नहीं…रुला देगा छोटे कंधों पर ‘जिम्मेदारी’ समेटने वाला यह वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चे को तेज बारिश और तूफान के बीच दौड़-दौड़कर तरबूजों को उठाते देखा जा सकता है. बच्चा इतनी तेज बारिश में अपनी सेहत की चिंता किए बिना ऐसा क्यों कर रहा है, जानने के लिए देखिए इस वायरल वीडियो को.