EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नींबू को लेकर विवाद बना हिंसा की वजह, उदयपुर में दो समुदायों के बीच झड़प


Udaipur Violence: उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों के बीच नीबूं को लेकर शुरू हुए झगड़ा विवाद में बदल गया. धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ा और हिंसा का रूप ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, यह मुद्दा इतना गर्म हो गया कि एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी बेचने वाले पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. साथ ही आसपास खड़े ठेलों पर पथराव किया और कुछ ठेलों को आग लगा दी, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, वह घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया. घायल सब्जी विक्रेता को जल्द से जल्द एमबी अस्पताल भर्ती करवाया गया.

जैसे ही इस घटना की खबर फैली, वैसे ही दूसरे विशेष धर्म समुदाय के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और लोगों को वहां से वापस भेजा. पुलिस अभी घटना की जांच करने में जुटी हुई है. इलाके के सीसीटीवी की जांच करने पर देखा गया कि आरोपी युवक हमले के समय एक गली से आ-जा रहा है और उसके हाथों में हथियार है.

पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बावजूद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. साथ ही इलाके में पुलिस बलों को भी निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है.

यह भी पढ़े: भारत-पाक सीजफायर के बाद शहबाज शरीफ का बड़ा बयान, भारत ने किया खारिज |India Pakistan Ceasefire

यह भी पढ़े: आधा भारत नहीं जानता S-400 की एक मिसाइल दागने में कितना लगता है खर्च, कीमत जानकर खिसक जाएगी जमीन|S-400 Air Defense System India: