Heavy Rain Alert: भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान ह कि अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई इलाकों में बिजली गिरने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर बारिश का संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

15 से 18 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकता है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश और तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.

15 से 18 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा में गरज, बिजली और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

Also Read: 7 राज्यों में 14 से 17 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान की वॉर्निंग, IMD का हाई अलर्ट