EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tral Encounter Video: मां सरेंडर के लिए लगाती रही गुहार, त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का आखिरी वीडियो वायरल


Tral Encounter Video: दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुरक्षाबलों के हाथों मारे जाने से पहले आतंकी ने अपनी मां से बात की. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मां ने अपने आतंकी बेटे को सरेंडर करने के लिए मना रही है, लेकिन उसका बेटा सरेंडर करने से इनकार कर देता है. बल्कि यह कहता है कि सेना को आने दो देख लेंगे. कुछ देर बाद मुठभेड़ में वो मारा जाता है. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

आतंकवादी के हाथ में दिख रहा AK 47

त्राल में मारे गए आतंकवादी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने हाथ में एके 47 राइफल रखा दिख रहा है.

कैसे शुरू हुई एनकाउंटर

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के अनुसार, इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है.