EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता


Naxal Free India: सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि यह नक्सली खतरे के अंत की शुरुआत है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक जी पी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने बताया, “21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिवसीय अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 31 माओवादियों के शव बरामद किए हैं, जिनमें से 28 की पहचान हो गई है”

मारे गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ का था इनाम

छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद ने कहा, “अब तक मारे गए नक्सलियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं और नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया, जो हथियार और आईईडी बनाती थीं.”

31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त का जारी है अभियान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलियों से मुक्त हो जाएगा. इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में नक्सल विरोधी अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा, “हमें विश्वास और खुशी है कि यह अंत की शुरुआत है और हम 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सली हिंसा को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.” उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने 35 हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें स्वचालित, अर्द्ध-स्वचालित और देशी हथियार भी शामिल हैं.

भारी मात्रा में विस्फोक बरामद

नक्सली अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. जिसमें 450 आईईडी और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण के अलावा 12,000 किलोग्राम अन्य सामग्री जब्त की गई है, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, बिजली उपकरण, नक्सल साहित्य शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी को नष्ट कर दिया, जहां जनरेटर, ड्रिल, मोटर और कटर मिले हैं.

अमित शाह ने सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक सफलता बताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस ऑपरेशन को देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प में सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक सफलता करार दिया. शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं एक बार फिर देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत नक्सल मुक्त हो जाएगा.”