EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’, कहने वाले मंत्री को लताड़, भड़कीं मायावती, देखें वीडियो


Vijay Shah Remark on Colonel Sophia Qureshi: बसपा सुप्रीमो ने मंत्री विजय शाह के बयान को अत्यंत दुखद और शर्मनाक करार दिया है. इसके अलावा, उन्होंने केंद्र और भाजपा नेतृत्व से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Vijay Shah Remark on Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हाल ही आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बयान की निंदा करते हुए पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट की. उन्होंने मंत्री के बयान को अत्यंत दुखद और शर्मनाक करार दिया है. इसके अलावा, उन्होंने केंद्र और भाजपा नेतृत्व से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बयान को बताया अमर्यादित

BSP सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से पूरा देश गर्वित और उत्साहित है, ऐसे समय में सेना की महिला अधिकारी के लिए इस प्रकार की घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी बेहद निंदनीय है. यह देश में उत्साह और एकता के माहौल को खराब करने वाला कृत्य है. मायावती ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से मांग की कि वह मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री द्वारा की गई इस अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे देश में आपसी भाईचारा और समरसता को कोई नुकसान न पहुंचे.

यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी पर कोर्ट सख्त, पुलिस को दे दिया बड़ा आदेश

यह भी पढे़ें- सैलानी नहीं कर पाएंगे चिड़िया घर और लॉयन सफारी का दीदार, सामने आई बड़ी वजह

सोफिया कुरैशी को कहा था- आतंकवादियों की बहन

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को कथित तौर पर ‘आतंकवादियों की बहन’ कह दिया था. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आलोचना का विषय बन गया. विवाद बढ़ने पर मंत्री विजय शाह ने सफाई दी कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है और उन्होंने सेना की बहादुर महिलाओं की सराहना की थी.

यह भी पढ़ें- उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनेगा यूपी की कनेक्टिविटी की रीढ़, सीएम योगी ने मांगी विस्तृत परियोजना