India Pak Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत होती रही. इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा.”
#WATCH | Delhi: On US President Donald Trump and trade, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “From the time Operation Sindoor commenced on 7th May till the understanding on cessation of firing and military action on 10th May, there were conversations between Indian and US… pic.twitter.com/iBAoLpg8n5
— ANI (@ANI) May 13, 2025
पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के ताजा बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने पाकिस्तानी पक्ष द्वारा दिए गए बयान को देखा है. एक ऐसा देश जिसने औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसे यह सोचना चाहिए कि वह इसके परिणामों से बच सकता है, यह खुद को बेवकूफ बनाना है. भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकवादी बुनियादी ढांचे न केवल भारतीयों की बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थे. पाकिस्तान जितनी जल्दी इसे समझ लेगा, उतना ही बेहतर होगा.”
जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर कोई तीसरा पक्ष स्विकार नहीं
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है.”
#WATCH | Delhi: On Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar’s interview to foreign media, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “…In essence, India’s position remained the same; Pakistan’s position changed on 10th May morning after its airbases were effectively put out of action.… https://t.co/B59haWq2vC pic.twitter.com/IPuG1e0Zgu
— ANI (@ANI) May 13, 2025
हारने पर भी पाकिस्तान करता है जश्न का ड्रामा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के विदेशी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “आपको बस यह देखना है कि गोलीबारी बंद करने की शर्तों पर बातचीत करने के लिए किसने किससे बात की. आप सभी जानते हैं कि सैटेलाइट फुटेज उपलब्ध हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप उन स्थलों को देखें जिनके बारे में पाकिस्तान दावा करता है कि उसने भारत में हमला किया है. इसकी तुलना उन स्थलों और स्थानों से करें जिन्हें हमने सफलतापूर्वक निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. इससे आपको स्पष्ट उत्तर मिल जाएगा. जीत का दावा करना एक पुरानी आदत है.”