Operation Sindoor: शोपिंया मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए.
J&K | Three terrorists of Lashkar-e-Taiba have been killed in an exchange of fire with security forces in Shukroo forest area of Keller in South Kashmir’s Shopian district.
A top police officer said that a massive cordon and search operation was launched in the forests of Kellar… pic.twitter.com/X8QOA2VmXp
— ANI (@ANI) May 13, 2025
दो आतंकवादियों को हुई पहचान
शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकवादियों में दो की पहचान कर ली गई है. जबकि एक की पहचान की पुष्टि होना अभी बाकी है.
शाहिद कुट्टे – पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे निवासी चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां. 08 मार्च, 2023 में लश्कर, कैट-ए में शामिल हुआ. वह 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था. उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कार्मिक की हत्या में शामिल होने का संदेह है.
अदनान शफी डार – दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है. 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर, कैट-सी में शामिल हुआ. वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था.
जारी है ऑपरेशन सिंदूर
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भी भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में बताया था कि आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि सीमा पार एक भी आतंकवादी हमले होते हैं, तो उसे युद्ध माना जाएगा.