PM Modi Adampur Airbase Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बीच पीएम मोदी आज आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया और फोटो भी खिचवाई. पीएम मोदी आज तड़के सुबह ही एयरबेस पहुंचे थे. 12 मई को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि भारत अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा और किसी भी आतंकी साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि यह संकेत है कि भारत सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि जमीन पर भी अपनी सैन्य ताकत दिखाने को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए कहा, “आप ही हमारी पहली रक्षा पंक्ति हैं, और देश को आप पर गर्व है.”
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.’