EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सीजफायर के बाद आतंकियों पर कार्रवाई तेज, शोपियां में एक ढेर


Operation Sindoor: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके के घने जंगलों में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है. अब तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.

यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही है, जो कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य घाटी में सक्रिय आतंकियों का सफाया करना है. अब तक इस अभियान में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को ढेर किया है और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

इस बीच, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में तीन वांछित आतंकियों के पोस्टर भी जारी किए हैं. इन पर ₹20 लाख तक का इनाम घोषित किया गया है. सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की तलाश में कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला चुकी हैं. इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने शोपियां के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है और कई संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली है. सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता.

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों को कड़ा संदेश दिया गया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग और सक्रिय है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस ऑपरेशन से आतंकवादियों के मनोबल को तोड़ा जा सकेगा और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.