Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संदेश में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और पाकिस्तान को खुली चुनौती दे डाली. पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ कभी भी हथियार नहीं डालेंगे और जब भी जरूरत पड़ी आतंक पर हमले करते रहेंगे. पाकिस्तान यह न सोचे कि ऑपरेशन सिंदूर बंद हो गया है, यह केवल स्थगित किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक के आकाओं के साथ भी आतंकियों जैसा ही सलूक किया जाएगा और उन्हें घर में घुसकर मारा जाएगा. दुनिया ने हमारा शौर्य और हमारी संयम भी देखा. जब भी कभी पाकिस्तान की ओर से आगे भी कोई दुस्साहस किया जाएगा, भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. हम अपने स्वदेशी हथियारों पर गर्व करते हैं.
पाकिस्तान को बचना है तो आतंकियों का सफाया करना ही होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अगर बचना होगा तो उन्हें अपने टेटर ठिकानों को नष्ट करना होगा. ये आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को पूरी तरह समाप्त कर देगा. पाकिस्तान से जब भी बात होगी तो आतंक पर ही बात होगी. आतंक और बात एक साथ नहीं हो सकती. टेटर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से पीओके पर भी बात होगी.
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, “…’Aatankiyo ne hamari behano ka Sindoor ujada tha isliye Bharat ne aatank ke headquarters ujaad diye’. Over 100 terrorists were killed…” pic.twitter.com/jkXjUJ7cbP
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की लगाई गुहार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमसे हमले रोकने की गुहार लगाई, लेकिन हमने तभी इस पर विचार किया, जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया. बुरी तरह पिटने होने के बाद पाकिस्तान ने हताश होकर हमसे संपर्क किया. भारत ने पाकिस्तान की आत्मा पर हमला किया है, हमारी मिसाइलों ने उसके हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सटीक हमला किया. भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए. दुनिया ने हमारी ताकत को देखा कि कैसे हमारी सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को नेस्तनाबूद कर दिया.
हमने पाकिस्तान के दिल पर किया वार
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है.’ पीएम ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार हमले का ख्वाब देख रहा था और हमने उसके दिल पर वार किया है.
ये भी पढ़ें…
PM Modi Address Nation: ‘भारत पर आतंकवादी हमला हुआ, तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’, पीएम मोदी ने पाक को दी चेतावनी
Kirana Hills Video: पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हुआ अटैक? एयर मार्शल ने दिया चौंकाने वाला बयान
DGMO Press Briefing: सेना अगले हमले के लिए तैयार, भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित, पाकिस्तान का एयरफील्ड तबाह