EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी बोले- ‘हर आतंकी संगठन जानता है हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम’


Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए बहुत साहस दिखाया है. उन्होंने कहा कि बलों को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा, “हर आतंकवादी संगठन अब जानता है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.”

हमने देश की क्षमता और धैर्य को देखा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है. मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं सशस्त्र बलों के इस शौर्य, पराक्रम और साहस को देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं.’’

आतंकियों की बर्बरता ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई है, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है.” उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई है, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है. जो निर्दोष लोग छुट्टियां मना रहे थे, उनका धर्म पूछकर उनके परिवारों के सामने उनकी हत्या कर दी गई.”

आतंकवादियों के सफाया के लिए सेनाओं को पूरी आजादी

उन्होंने कहा, “हमने आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना को पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकवादी संगठन जानता है कि ‘हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.”

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई थी जान

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जवाब दिया और पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए. इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए आक्रमण को भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया और पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर बमबारी भी की.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सैटेलाइट बना सेंसेक्स, सेना को दी 2,975 अंकों की सलामी

आतंकियों को कल्पना से परे सजा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी. भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए कई कदम उठाए हैं और सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: हमने पाकिस्तान के सीने में बसे आतंकियों के ठिकानों को खंडहर बना दिया: पीएम मोदी