EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Kirana Hills Video: पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हुआ अटैक? एयर मार्शल ने दिया चौंकाने वाला बयान


Kirana Hills Video: ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने बताया, किराना हिल्स पर भारत ने अटैक नहीं किया. सोमवार को जब तीनों सेना की संयुक्त प्रेस वार्ता हो रही थी, तब एक संवाददाता ने किराना हिल्स को लेकर सवाला पूछा. जब एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है, तो उन्होंने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो.”

भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को किया तबाह

पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाक के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. जिसमें सरगोधा से लेकर नूर खान शामिल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने बताया, भारत ने छह मई की देर रात आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. पाकिस्तान की कार्रवाई का भारतीय पक्ष ने कड़ा जवाब दिया और कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें हवाई अड्डे, वायु रक्षा प्रणाली, कमान व नियंत्रण केंद्र और रडार स्थल शामिल हैं.

किराना हिल्स क्यों है अहम?

पाकिस्तान एयरफोर्स का सरगोधा एयरबेस मियांवाली जिले में मौजूद है. इसे पाकिस्तानी एयर डिफेंस की रीढ़ माना जाता है. भारतीय सेना के हमले में बड़े पैमाने पर मिसाइल और बमबारी से रडार यूनिट्स नष्ट हो गई थी. किराना हिल्स को लेकर बताया जा रहा है कि यहां पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार छिपाकर रखे हैं.