EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Operation Sindoor: ब्रह्मोस के जरिए भारत ने दिखाई ताकत, दुश्मनों के लिए सीधा संदेश- राजनाथ सिंह



Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पहली बार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के इस्तेमाल की खबरों के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारतीय सेना की ताकत और दुश्मनों के लिए एक सशक्त संदेश बताया है.

लखनऊ में ब्रह्मोस निरीक्षण केंद्र का उद्घाटन

रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली के लिए बनाए गए नए निरीक्षण केंद्र (Inspection Facility) का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा:

“ब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं है, बल्कि यह भारत की सैन्य क्षमता, आत्मनिर्भरता और हमारे विरोधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि हम हर मोर्चे पर तैयार हैं. यह मेरे लिए एक सपना था, जो अब साकार हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर में हुआ ब्रह्मोस का प्रयोग?

हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर कुछ रणनीतिक ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया है. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यदि यह पुष्टि होती है, तो यह पहली बार होगा जब भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का प्रत्यक्ष उपयोग युद्ध-स्तर के अभियान में किया है. इससे भारत की सैन्य रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जहां रक्षात्मक नीति से आगे बढ़कर अब आक्रामक सैन्य ताकत का प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

The post Operation Sindoor: ब्रह्मोस के जरिए भारत ने दिखाई ताकत, दुश्मनों के लिए सीधा संदेश- राजनाथ सिंह appeared first on Prabhat Khabar.