Amritsar Red Alert: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम समझौता हुआ. जिसके बाद आज स्थिति ठीक होती नजर आ रही है. नागरिकों की सुरक्षा देखते हुए भारतीय सेना द्वारा जिन-जिन इलाकों में ब्लैकआउट के आदेश दिए गए थे, उन्हें अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. लेकिन अमृतसर को हाई रेड अलर्ट में ही रखा गया था. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने रविवार की सुबह निर्देश जारी करते हुए कहा था कि ‘अमृतसर अभी भी हाई रेड अलर्ट में है’.
इस निर्देश के आने के कुछ घंटों बाद अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक और निर्देश जारी कर लोगों को राहत देने की घोषणा की गई है. निर्देश में कहा गया कि कुछ समय बाद एक छोटी सी सायरन की आवाज आएगी. इसका मतलब होगा कि हम अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं.
Amritsar, Punjab | “You will hear a short siren. It means we can resume our normal activities. Thank you for your kind cooperation,” Amritsar DC in a statement issued at 8.15 am
— ANI (@ANI) May 11, 2025
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने रविवार की सुबह 4:30 मिनट पर ब्लैकआउट की घोषणा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया था. इसमें लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें, खिड़कियों और दरवाजों के पास न जाएं और लाइटें बंद रखें. इसके अलावा एक घंटे के लिए इलाके की बिजली भी बाधित कर दी गई थी. इसके बाद नए निर्देश के आने से स्थानीय इलाकों में शांति का माहौल देखा जा सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद 10 मई को शाम के समय युद्धविराम लागू हुआ. हालांकि युद्धविराम के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान को युद्धविराम के शर्तों का उल्लंघन करते देखा गया. लेकिन भारत के प्रयासों और जवाबी कार्रवाई के बाद स्थिति में सुधार होते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े: Operation Sindoor : घुटनों पर आया पाकिस्तान, पढ़ें 6 मई की रात से 10 मई के बीच क्या–क्या हुआ