EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान फैला रहा है झूठ, गुरुद्वारे पर हमले की फेक खबर सुनकर गुस्से में लोग


Pakistan: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से लगातार हिंसा और नफरत फैलाने की साजिश की जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इन सोशल मीडिया हैंडल पर कई फेक वीडियो और तस्वीरें शेयर की गईं. यहां तक कि हाल ही में गुरुद्वारे पर ड्रोन से हुए हमलों का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि ये हमले भारत की तरफ से किए गए हैं. जब इन सभी वीडियो की जांच की गई, तब पता चला कि ये सारे फेक वीडियो हैं.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तानी सोशल मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे इन खबरों पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. साहेब महंत साहिब जी, गुरुद्वारे के महासचिव बलबीर सिंह ने मीडिया पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना और नीचे नहीं गिर सकती, मैं उस गुरुद्वारे में मौजूद था, जब एक पाकिस्तानी बम हमारे गुरुद्वारे की सीमा दीवार से टकराया. पाकिस्तान की सेना पूरे विश्व में बदनाम है. वे झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हमला भारतीय सेना की तरफ से किया गया था.

युद्धविराम का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के बीच, 10 मई को एक समझौता हुआ. इस समझौते के तहत दोनों देशों ने युद्धविराम के लिए सहमति जताई. दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच शाम के समय बातचीत के बाद यह समझौता हुआ. हालांकि समझौते के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान को युद्धविराम का उल्लंघन करते देखा गया. इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री द्वारा रात के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई.

यह भी पढ़े: Press Conference On Ceasefire Violence : विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, भारत की कड़ी चेतावनी