Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत ने पाकिस्तान पर एक और दबाव बनाया. इस बार जल प्रहार के तहत चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई फाटक खोल दिए गए. इसके कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यह कदम कूटनीतिक और सैन्य दबाव को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि पानी का फ्लो बहुत ही अधिक है. आप भी देखें ये वीडियो.
#WATCH | Jammu and Kashmir | Latest visuals from Reasi’s Salal Dam, built on the Chenab River; several gates of the dam are seen open.
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/48taKYUYCw
— ANI (@ANI) May 11, 2025
सिंधु, झेलम और चिनाब के जल बंटवारे के लिए 1960 में भारत और पाकिस्तान ने संधि पर हस्ताक्षर किए थे. भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की हत्या के बाद दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Pakistan Drone Attack : श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखे, सहमे लोग, पाकिस्तान को फिर धोया भारत ने
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के सिर्फ 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. उसने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. राजौरी, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, उधमपुर, अखनूर, आरएसपुरा और सांबा में शेलिंग और ड्रोन अटैक किए गए जिसका करारा जवाब दिया गया. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा.