India Pakistan War : ‘पाकिस्तान बोला रुकिए, भारत बोला- पहले सुधर जाओ’, पीएम मोदी ने की हाई-लेवल बैठक
India Pakistan War : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश के शीर्ष रक्षा और विदेश मामलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे इसके अलावा एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी इस बैठक में शामिल हुए.
भारत-पाकिस्तान के बीच बनी बड़ी सहमति
शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम सहमति बनी, जिसके तहत दोनों देशों ने ज़मीन, समुद्र और हवा में सभी तरह की फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति जताई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी सख्त और बिना समझौते की नीति पर अडिग रहेगा उन्होंने लिखा, “भारत और पाकिस्तान ने आज फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति बनाई है भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और आगे भी अपनाता रहेगा”
डीजीएमओ स्तर पर हुई सीधी बातचीत
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को कॉल की थी इस बातचीत में दोनों देशों ने 5 बजे शाम से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई उन्होंने कहा, “आज दोनों देशों की सेनाओं को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं डीजीएमओ स्तर की अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर होगी”
भारत की जवाबी कार्रवाई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई इसके बाद पाकिस्तान ने कई बार बिना उकसावे के आर्टिलरी गन और ड्रोन का इस्तेमाल कर हालात को और भड़काने की कोशिश की विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाई उकसावे वाली और तनाव बढ़ाने वाली रही, लेकिन भारत ने हर स्तर पर उसका प्रभावी जवाब दिया है.
Also Read: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं इंदिरा गांधी
The post India Pakistan War : ‘पाकिस्तान बोला रुकिए, भारत बोला- पहले सुधर जाओ’, पीएम मोदी ने की हाई-लेवल बैठक appeared first on Prabhat Khabar.