EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, ड्रोन अटैक की कोशिश, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब



India Pakistan War: पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन ड्रोन से हमला किया गया है. वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया है. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हमलावर ड्रोन को तबाह कर दिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू में धमाकों की आवाज सुनी गई जब भारतीय वायु सेना ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट किया.

न्यूज एजेंसी ANI ने पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन अटैक का वीडियो में शेयर किया गया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि रात के अंधेरे में आसमान में एक संदिग्ध ड्रोन भारत की तरफ आ रहा है. सुरक्षाबलों की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई, दुश्मन के ड्रोन को हवा में ही मार गिराया गया. विस्फोट की रोशनी और आवाज भी सुनाई दे रही है. पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को देखते हुए पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पूरे कश्मीर में ब्लैक आउट

पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमले के कारण पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. लगातार सायरन की आवाजें आ रही हैं. लोगों को घर के अंदर और सुरक्षित स्थानों में चले जाने की सलाह दी जा रही है. बीते दिन दिनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर ड्रोन से हमला किया जा रहा है.

पठानकोट और फिरोजपुर में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं

भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य गतिरोध के बीच शुक्रवार शाम को फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर सहित पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. पठानकोट और फिरोजपुर जिलों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि ये आवाजें किस वजह से आईं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर जिलों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए.

भारतीय सेना ने किया पाकिस्तान के मंसूबों को विफल

इससे पहले भारत ने गुरुवार की रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की ताजा कोशिशों को विफल कर दिया था. पाकिस्तान की ओर से देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में 15 स्थानों पर की गई इस तरह की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया था. संघर्ष के व्यापक रूप लेने की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के मध्य तनाव बढ़ गया है.

आतंकियों की मौत पर फूट रहा पाकिस्तान का दर्द

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा तीव्र गोलाबारी ऐसे समय में की गई है, जब भारत ने बृहस्पतिवार सुबह पाकिस्तान के कई शहरों में वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में स्थित एक वायु सुरक्षा प्रणाली तबाह कर दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. हमले में आतंकियों की मौत से पाकस्तान बिलबिलाया हुआ है. (भाषा इनपुट के साथ)