EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

24 एयरपोर्ट 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद, पाकिस्तान से भारी तनाव के बीच बड़ा फैसला


India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक की अवधि बढ़ा दी है. अब 15 मई सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक यहां से घरेलू उड़ानें स्थगित रहेगी. श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में नागरिक उड़ानों के एयरपोर्ट को बंद किया गया है. इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इन हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इसी कड़ी में एयरलाइन ने कहा कि 15 मई तक हवाई अड्डों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सूत्रों ने बताया कि 15 मई की सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक कम से कम 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.

किन हवाई अड्डों को किया गया बंद

जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंटर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज समेत अन्य हवाई अड्डे शामिल हैं. एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “भारत में कई हवाई अड्डों के बंद रहने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द की जा रही हैं.”

एयर इंडिया ने की यह घोषणा

एयर इंडिया ने कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी. इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अधिकारियों की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक 10 गंतव्यों के लिए सभी उड़ानें रद्द रहेंगी, क्योंकि हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद हैं. एयरलाइन ने कहा कि ये हवाई अड्डे श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़ हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: जैसलमेर,अमृतसर और फिरोजपुर में भी पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब