Pakistan Attack: उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक पाकिस्तान ने शुक्रवार को ड्रोन अटैक किया. 9 मई को पाकिस्तानी सेना ने 26 इलाकों पर ड्रोन से हमला किया. बीते दो दिनों में पाकिस्तान 36 जगहों पर ड्रोन से हमला कर चुका है. गुरुवार के हमले में पाकिस्तान ने सिर्फ ड्रोन का इस्तेमाल किया था, लेकिन शुक्रवार के हमले में उसने ड्रोन के साथ हथियार भी इस्तेमाल किया. पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के विफल कर दिया.
26 जगहों पर ड्रोन से हमला
रक्षा सूत्रों के मुताबिक उत्तर में बारामुला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं.
भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी हमलों का भारतीय सेना ने करारा जवाब गिया है. भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है. एस-400 सुरक्षा सिस्टम, बराक-8 और आकाश मिसाइल के इस्तेमाल से दुश्मनों के मंसूबे पस्त कर दिए. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल कर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया है पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों की मौत से बौखलाया हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बीते बुधवार ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन में सेना के जवानों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. इससे बिलबिलाकर पाकिस्तान भारत पर ड्रोन हमला कर रहा है.
Also Read: जैसलमेर,अमृतसर और फिरोजपुर में भी पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब