Pakistan Drone Attack:जैसलमेर,अमृतसर और फिरोजपुर में भी पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन भारत पर ड्रोन से हमला किया है. जैसलमेर,अमृतसर और फिरोजपुर में हमले से हताहत होने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जिले के एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा “हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है.”
ड्रोन हमले में तीन लोग घायल
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लोगों का इलाज कर रहे डॉ. कमल बागी ने बताया “ड्रोन-बम की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है. बाकी दो लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. वे एक ही परिवार से हैं.” शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने अचानक ड्रोन से हमला कर दिया. सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
#WATCH | Ferozepur, Punjab: On a family who got injured in Pakistani drone attack, Dr Kamal Bagi says, "Due to drone-bomb, three people got injured. Out of these, the condition of a woman is critical, she has suffered severe burns. The other two have lesser burns. We have… pic.twitter.com/s7ELhm6ihH
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पाकिस्तानी सेना के हमले का भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के लिए भारत ने एस-400 प्रणाली, बराक-8 और आकाश मिसाइल का इस्तेमाल किया है. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल कर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. इसमें हुई आतंकियों की मौत से पाकिस्तान बौखला गया है.