India Pakistan Nuclear Power: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति वाला देश है. भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है. सैन्य शक्ति के मामले में पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. भारत ने दो दिन क्या जवाबी कार्रवाई की, पाकिस्तान हांफने लगा. अगर युद्ध की स्थिति बनती है, तो पहले से कंगाल पाकिस्तान भीख मांगने के लायक भी नहीं बचेगा. आइये आपको बताते हैं, दोनों देशों की सैन्य शक्ति कितनी है. सभी आंकड़े ग्लोबल फायर पॉवर की रैंकिंग के अनुसार हैं.
भारत की सैन्य शक्ति
ग्लोबल फायर पॉवर 2025 की रैंकिंग के अनुसार 145 देशों में भारत सैन्य शक्ति के मामले में चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर आता है. भारत के पास सक्रिय सैनिक 14.55 लाख (दुनिया में दूसरा स्थान) हैं. जबकि रिजर्व फोर्स: 11.55 लाख. पैरामिलिट्री फोर्स: 25.27 लाख. जबकि कुल सैन्य जनशक्ति: 50 लाख से अधिक है.

पाकिस्तान की सैन्य शक्ति
पाकिस्तान सैन्य शक्ति के मामले में दुनिया के 145 देशों की रैंकिंग में 12वें स्थान पर है. पाकिस्तान के पास सक्रिय सैनिक: 6.54 लाख (दुनिया में छठा स्थान) हैं. रिजर्व फोर्स: लगभग 5 लाख. पैरामिलिट्री फोर्स: 5 लाख. कुल सैन्य जनशक्ति: लगभग 17 लाख है.
भारत की वायु सेना
भारत के पास कुल 2,296 (विश्व में चौथा स्थान) हैं. जिसमें लड़ाकू विमान: 538. अटैक हेलिकॉप्टर: 40. उन्नत प्रणालियां: राफेल, सुखोई Su-30 MKI, और स्वदेशी तेजस हैं.
पाकिस्तान की वायु सेना
पाकिस्तान के पास कुल विमान: 1,434 हैं. जिसमें लड़ाकू विमान: 328. अटैक हेलिकॉप्टर: 57. उन्नत प्रणालियां: F-16, JF-17 थंडर हैं.
भारत की नौसेना
भारत के पास कुल नौसैनिक जहाज: 150+ हैं. जिसमें विमानवाहक पोत: 2 (INS विक्रमादित्य, INS विक्रांत). पनडुब्बियां: 16. विध्वंसक: 10 हैं.
पाकिस्तान की नौसेना
पाकिस्तान के पास कुल नौसैनिक जहाज: 114. विमानवाहक पोत: 0. पनडुब्बियां: 8 और विध्वंसक: 2 हैं.
भारत का थल सेना
भारत के पास कुल 4,201 टैंक हैं. बख्तरबंद वाहन 1.5 लाख हैं. सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी: 1,000+. मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर: 600+ है.
पाकिस्तान की थल सेना
पाकिस्तान के पास कुल टैंक: 3,700 हैं. बख्तरबंद वाहन: 50,000+ हैं. सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी: 662 और मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर: 600 हैं.