EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस्लामाबाद में खाएंगे बिरयानी, कराची होगा…, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का बड़ा बयान


Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब कूटनीतिक और सैन्य मोर्चों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी झलकने लगा है. इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान पर चुटीली टिप्पणी की है, जो चर्चा का विषय बन गई है.

“लाहौर में बेकन, कराची में सी-फूड का डिनर”

जस्टिस काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जल्द ही हम लाहौर में नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, इस्लामाबाद में लंच में बिरयानी का मजा लेंगे, पेशावर में चाय के साथ डोनट्स खाएंगे और कराची में डिनर में सी-फूड का स्वाद लेंगे.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान भारत को लगातार युद्ध के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है.

Markandey Katju
Operation sindoor: इस्लामाबाद में खाएंगे बिरयानी, कराची होगा…, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का बड़ा बयान 3

“लव नगर” से “न्यू काशी” तक नए नाम

अपने दूसरे पोस्ट में काटजू ने पाकिस्तानी शहरों के नाम बदलने की बात कह डाली. उन्होंने लिखा, “हम लाहौर का नाम ‘लव नगर’ रखेंगे (लाहौर वाली को खुश करने के लिए), कराची को ‘न्यू काशी’, पेशावर को ‘पेशवा नगर’ और क्वेटा को ‘कृष्णा नगर’नाम देंगे.”

भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब

इस बीच, बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. भारत ने 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी भी की गई, जिसका भारतीय जवानों ने मजबूती से जवाब दिया.

लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है सेना

जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए एहतियातन बंद करने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया. अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ‘‘अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’’