EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा न्यूक्लियर वॉर? अमेरिका को सता रहा है डर


India Pakistan War : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है. फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “…हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए कह सकते हैं, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. मूल रूप से हमारा कोई काम वहां नहीं है. अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से भी हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते.

Image 43
India pakistan war : क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा न्यूक्लियर वॉर? अमेरिका को सता रहा है डर 3

आगे जेडी वेंस ने कहा कि हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से शांति की अपील कर सकते हैं. आशा और अपेक्षा यह है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में न बदले या भगवान न करे, न्यूक्लियर वॉर में यह बदल जाए. हम इन चीजों को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान को शांत दिमाग के साथ आगे बढ़ना चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह न्यूक्लियर वॉर न बन जाए. अगर ऐसा होता है, तो यह विनाशकारी होगा, लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.”

इसे भी पढ़ें : India Pakistan War: पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन फाइटर जेट ध्वस्त

जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात

गुरुवार रात विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की. बातचीत में उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत, पाकिस्तान द्वारा स्थिति बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से दृढ़ता से निपटेगा. बातचीत में जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद पर भारत की संतुलित प्रतिक्रिया की बात कही. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ साझेदारी की वह सराहना करते हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया.