EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान, होटल के बाहर बरसा दिया गोला


India Pakistan Conflict: पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों कामयाब नहीं हो पा रहा है तो वो अब नागरिक इलाकों में बम बरसाने की कोशिश में है. गुरुवार रात भारत ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को विफल कर दिया. गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों समेत विभिन्न प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को बुरी तरह विफल कर दिया. इधर पाकिस्तान ने एक बार फिर कायरता दिखाते हुए उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. एक होटल के बाहर पाकिस्तान ने गोले गिराए. वीडियो में दिख रहा है कि गोले गरने के बाद वहां आग लग गई.

तैयार है भारत की सेना

पाकिस्तान के मंसूबे को भारतीय सेना ने विफल कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत “अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा “आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया.” उन्होंने कहा कि स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप काइनेटिक और नॉन-काइटनेटिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया.

रक्षा मंत्रालय ने दोपहर में कहा कि भारत में 15 सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमलों के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया. रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्रयासों को विफल करने के लिए एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और एकीकृत मानवरहित विमान रोधी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया.

Also Read: भारत ने फिर विफल किया PAK के नापाक मंसूबे, सेना ने मिट्टी में मिला दी दुश्मन की आठों मिसाइल, देखें वीडियो