EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तानी हमलों के बीच सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक कर रहे राजनाथ सिंह



Rajnath Singh on India-Pakistan Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बैठक कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से भारत में हो रहे हमलों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ रक्षा मंत्री बातचीत कर रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के व्यापक संघर्ष का रूप अख्तियार करने की आशंका के बीच इससे पहले रक्षा मंत्री ने बृहस्पतिवार 8 मई को कहा कि भारत की संप्रभुता की रक्षा में कोई भी सीमा बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऐसी प्रतिक्रियाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है. राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी रक्षा मंत्रालय के उस बयान के कुछ ही देर बाद आयी, जिसमें कहा गया था कि सशस्त्र बलों ने बुधवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में 15 जगहों पर मिसाइल और ड्रोन के जरिये हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश नाकाम कर दी तथा लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके के 9 आतंकी ठिकाने तबाह

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिये गये और बड़ी संख्या में आतंकवादी मार गिराये गये.’ उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ही अत्यंत संयम बरतते हुए एक जिम्मेदार राष्ट्र की भूमिका निभायी है और वह बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाने में विश्वास रखता है.

कोई संयम का फायदा उठाने की कोशिश करेगा, तो झेलनी होगी कड़ी कार्रवाई – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हालांकि, अगर कोई इस संयम का फायदा उठाने की कोशिश करेगा, तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.’ उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि भारत की संप्रभुता की रक्षा की दिशा में कोई भी सीमा बाधा नहीं बनेगी. राजनाथ ने कहा, ‘हम भविष्य में भी इस तरह की प्रतिक्रियाओं का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘अकल्पनीय’ सटीकता के साथ अंजाम दिया.

राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाले जवानों की तारीफ की

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक इसलिए अंजाम दिया जा सका, क्योंकि हमारे शक्तिशाली और पेशेवर रूप से प्रशिक्षित सशस्त्र बल उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों से लैस थे.’ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने में दिखाये गये साहस और वीरता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ अकल्पनीय तथा राष्ट्र के लिए गौरव की बात – राजनाथ

राजनाथ ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी ‘निर्दोष नागरिक’ को नुकसान पहुंचाए बिना और ‘न्यूनतम जनहानि’ सुनिश्चित करते हुए जिस ‘सटीकता’ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह ‘अकल्पनीय तथा राष्ट्र के लिए गौरव की बात’ है. पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के गढ़ बहावलपुर सहित कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये.

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor India Pakistan War Live Updates: भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई, पाकिस्तान के F-16 और JF-17 जेट को मार गिराया

India Pakistan War: भारत ने पाकिस्तान के F16 जेट को मार गिराया, S-400 ने पाक के 8 मिसाइलों को किया ढेर