EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में हाई अलर्ट, स्कूल बंद



India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर हो हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (निजी और सरकारी) कल 9 मई को भी बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है.

पंजाब के बॉर्डर से सटे जिलों में स्कूल में बंद

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, “पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. इसलिए, किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. सीमा के पास के सभी जिलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है. मौजूदा हालात के मद्देनजर सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.”

राजस्थान में भी सभी स्कूल बंद

राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. राजस्थान में एहतियाती कदम के तहत चार सीमावर्ती जिलों – श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.