Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. इस ऑपरेशन में आतंकवादियों के कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद अब हमले में तबाह हुए आतंकिवादीयों के ठिकाने का वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि जब देश के वीर जवानों ने कायर आतंकियों के ठिकानों पर हमला करना शुरू किया होगा, तब उनकी रूह कांप गई होगी.
#WATCH | Visuals from the Pakistani city of Bahawalpur in Punjab province show the terror hotbed in rubble following Indian missile strikes
(Source – Reuters) pic.twitter.com/yGObVca0Nv
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर स्थित आतंकवादियों के ठिकाने का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई है. वीडियो देखकर कोई भी नहीं बता सकता है कि यह वहीं स्थान है जहां पर बैठकर ये कायर आतंक की कहानी रचते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि इमारत की छत टूटकर जमीन पर गिरी हुई है. खिड़कियां और दरवाजे उखड़कर इधर-उधर पड़े हुए हैं. दीवारें चकनाचूर होकर मलबे में बदल गई हैं. कई लोग मलबे के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं.
सैटेलाइट तस्वीरें (Satellite Image)
#WATCH | Satellite pics from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strikes on Jamia Mosque in Bahawalpur and the city of Muridke, Pakistan, before and after the strike.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/6idaYwwjOW
— ANI (@ANI) May 8, 2025
मिसाइल से नष्ट किए गए आतंकवादियों के ठिकाने की सैटेलाइट तस्वीरें लगातार सामने आ रहीं हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि इमारत के ऊपर बनी 5 गुंबदों में से 1 पूरी तरह से तबाह हो गया है. बाकी 4 गुंबद क्षतिग्रस्त हैं. जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके इलाके की है. इन तस्वीरों को निकालने के लिए मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़े: Rain Alert : अगले 5 दिनों तक होगी बरिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट