EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 5 दिनों तक होगी बरिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट


Rain Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत में गुरुवार से लू चल सकती है. वहीं, अगले पांच दिन तक देश के उत्तर-पश्चिमी व मध्य भागों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 11 मई तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश, गरज और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने यह भी बताया कि  गुजरात में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, मई में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल सकता है लेकिन कभी-कभी आंधियों की वजह से गर्मी पिछले वर्ष के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचेगी.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना

राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी की संभावना है.

झारखंड में बढ़ेगी गर्मी

झारखंड में अभी मौसम कुछ ठंडा बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने 10 मई से हीट वेव की चेतावनी दी है. तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है. 10 मई को तीन जिलों में हीट वेव का असर दिखेगा, जबकि 11 से 13 मई तक छह जिलों में इसका प्रभाव पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है.

बिहार में चलेगी लू

बिहार में मौसम विभाग ने 10 से 16 मई तक हीट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है, वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. अभी कई जिलों में हल्की से मौसम कूल बना हुआ है.