EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पत्नी, भांजा-भांजी, बहन और करीबी… अपनों की मौत से कितना होता है दुख, आज जान गया आतंक का यह आका



Masood Azhar: जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा भारत के हमले में उसके चार करीबी सहयोगियों की भी मौत हो गई है.

बंदूक की जोर पर, आतंक और दहशतगर्दी के सहारे भारत के निर्दोष लोगों की जान लेने वाले अजहर मसूद को आज पता चल ही गया की मौत क्या होती है? अपने जब बेमौत मर जाते हैं तो उनके जाने का कितना दुख उठाना पड़ता है. आतंक का साम्राज्य खड़ा करने की धुन में अजहर मसूद जैसे लोग मानवता के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. पाकिस्तान की शह पर नाचने वाला यह कातिल आज अपनों की मौत पर आंसू बहा रहा है, लेकिन यह कितना खूंखार कातिल है जो हमेशा से भारत में मौत का खेल खेलता आया है. इसके किए धमाके और बंदूक से निकली गोली सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ले चुकी है. लाशों की ढेर पर बैठा यह शैतान आज अपनों की मौत पर आंसू बहाने को मजबूर है. भारत की एयर स्ट्राइक में अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां समेत दो अन्य करीबी साथियों की भी जान चली गई.

वैश्विक आतंकवादी है अजहर मसूद

अजहर मसूद को 1999 में विमान आईसी-814 के अपहृत यात्रियों की रिहाई के एवज में भारत ने जेल से रिहा किया था. उसके बाद से बहावलपुर जैश का अड्डा बना हुआ था. संयुक्त राष्ट्र ने मई 2019 में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. उस समय चीन ने जैश प्रमुख को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर अपनी रोक को हटा लिया था. उस समय नई दिल्ली ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र से इस बाबत संपर्क किया था. अजहर अप्रैल 2019 से कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखा है और माना जाता है कि वह बहावलपुर में किसी सुरक्षित जगह पर छिपा हुआ है.

भारत में कई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है अजहर मसूद

अजहर मसूद भारत में कई हमलों के लिए जिम्मेदार है. भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमला शामिल हैं.

भारत ने लिया हिसाब

मंगलवार देर रात भारत ने पीओके में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. भारतीय सेना ने टारगेट फिक्स कर मिसाइल से आतंक के आकाओं को ठिकानों पर हमला किया. भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में 26 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. 46 से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं.

Also Read: 1947, 1965, 1971, कारगिल युद्ध… हर बार मुंह की खाया है पाकिस्तान, फिर भी दिखाता है अकड़