EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले उड़ा आतंकी कैंप फिर मस्जिद में तबाही, आगे-पीछे…ऊपर-नीचे हर तरफ से घिरा PoK



Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर घूसकर एयर स्ट्राइक किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में भारत के हमले के बाद स्थानीय लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

भारतीय सेना के इस एक्शन से PoK बुरी तरह तबाह होता नजर आया है. पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर (PoK) में देर रात हुए ऑपरेशन सिंदूर में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. पीओके आगे-पीछे, ऊपर नीचे हर तरफ से घिर चुका था.

Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के खिलाफ एक्शन में है. पहले झेलम और चिनाब जैसी नदियों का पानी रोका गया. इसके बाद एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान में डर का माहौल बना दिया है.

इंडियन आर्मी ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं. इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया. वहीं, बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को ही टारगेट के तौर पर सिलेक्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor LIVE: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, अब ये बड़ी अपडेट

Operation Sindoor Air Strike में PoK का ये क्षेत्र तबाह

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मुरिदके शहर में भारत के हमले में घायल हुए आतंकवादियों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस. समाचार एजेंसी एपी ने ये तस्वीर जारी की है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद में भारत के हमले के बाद स्थानीय लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

बहावलपुर में भी भारतीय सेना ने आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर हमला बोला है. वहीं, इस एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.