EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA



Operation Sindoor in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत लिया. सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति में जिस व्यक्ति की सबसे अहम भूमिका रही, वह हैं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval). इससे पहले भी भारत ने जब बड़ी कार्रवाई की है तो उनका अहम योगदान रहा है. आइए जानते हैं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीद डोभाल के बारे में और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से.

NSA ने पल -पल की स्थिति बताई (Operation Sindoor in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 80 वर्ष की उम्र में भी अजीत डोभाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “दाहिना हाथ” भी कहा जाता है क्योंकि देश की सुरक्षा नीति और जवाबी कार्रवाइयों में उनका योगदान सबसे आगे रहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भी उनका अहम योगदान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास से पूरे ऑपरेशन पर सीधी नजर बनाए रखी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उन्हें पल-पल की स्थिति से अवगत कराते रहे. यह ऑपरेशन थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों के समन्वय से अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: घर में घुसकर मारता है नया भारत…पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद दुनिया देख रही ताकत

ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक का प्लान क्या? (Operation Sindoor)

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के इस पद की संवेदनशीलता और जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है. अजीत डोभाल यह साबित कर चुके हैं कि उम्र महज एक संख्या है, जब देश की सुरक्षा और सम्मान की बात आती है. उनका नेतृत्व भारत को एक निर्णायक और मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक उनकी सूझबूझ और सटीक खुफिया जानकारी का ही नतीजा है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

सिंदूर ऑपरेशन से पहले भी कई मामलों में सक्रिय (Operation Sindoori)

2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इतिहास रचते हुए सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की. इस जवाबी कार्रवाई की रणनीति अजीत डोभाल की देखरेख में तैयार हुई थी. उन्होंने सेना, खुफिया एजेंसियों और सरकार के बीच तालमेल बैठाकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर हमले कराए. डोभाल की रणनीति सिर्फ जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रही बल्कि उन्होंने डोकलाम विवाद, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक, बाला कोट ऑपरेशन और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों में भी अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: घर में घुसकर मारता है नया भारत…पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद दुनिया देख रही ताकत

The post Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA appeared first on Prabhat Khabar.