Donald Trump Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से हमला किया. इस दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने मिसाइल दागकर कमर तोड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने भारतीय स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है.
वे दशकों से लड़ रहे हैं- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तानी इलाके में भारतीय मिसाइल हमलों की पर कहा कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है. उन्होंने कहा कि हमने ओवल के दरवाजे से गुजरते हुए इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पहले की घटनाओं के जरिए यह पता था कि कुछ होने वाला है. वे कई दशकों से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यह बहुत जल्दी ही खत्म हो जाएगा. (Donald Trump’s reaction on Indian strikes inside Pakistan)
यह भी पढ़ें- गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत ने मस्जिदों-बच्चों पर की बमबारी
#WATCH | #OperationSindoor | US President Trump's first comments on Indian strikes inside Pakistan.
US President Donald Trump says "It's a shame. We just heard about it as we were walking in the doors of the Oval. I guess people knew something was going to happen based on a… pic.twitter.com/tOkwAXspcO
— ANI (@ANI) May 6, 2025
अमेरिकी विदेशी विभाग ने हालात को किया स्वीकार
अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस स्थिति को स्वीकार किया है. हालांकि, अमेरिका ने तत्काल आकलन पेश करने से परहेज किया है. ANI को दिए गए बयान में विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमें रिपोर्टों के बारे में पता है. लेकिन इस समय हमारे पास कोई आकलन पेश करने के लिए नहीं है. यह एक उभरती हुई स्थिति बनी हुई है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
DG ISPR ने भारत को बताया कायर दुश्मन
पाकिस्तान की सेना ने यह पुष्टि की है कि भारतीय मिसाइल हमलों ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके को निशाना बनाया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बयान दिया कि अब से कुछ समय पहले कायर दुश्मन भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए हैं.