Delhi Security During Mock Drill: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है. दोनों देशों के बीच तनाव भी चरम पर है. ऐसे में कल यानी बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. मॉक ड्रिल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस बल लगातार गश्त लगा रहे हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट समेत कई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है.
मॉक ड्रिल को लेकर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा “सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए और नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूर्वी जिला पुलिस ने प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की जांच तेज कर दी है. इस सक्रिय उपाय का उद्देश्य संभावित आतंकवाद के खतरे को रोकना है. हम इस दौरान सभी निवासियों एवं यात्रियों से सहयोग का अनुरोध करते हैं.” दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कई टीम विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रही हैं.
चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम
अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल से पहले घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकियां बनाई गई है. इसके अलावा मोटरसाइकिल गश्त बढ़ाकर सुरक्षा कड़ी की गई है. अधिकारी ने बताया कि साथ ही बीट अधिकारी क्षेत्र में दुकानदारों, राहगीरों और निवासियों की चिंताओं पर ध्यान देंगे और उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे. अधिकारी ने कहा “मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को भी तैनात किया जाएगा, जो पालिका बाजार, जनपथ, खान मार्केट और सरकारी भवनों के पास अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार कड़ी जांच करेंगे.”
विभिन्न राज्यों में बुधवार को की जाएगी मॉक ड्रिल
मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित पांच जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में मॉक ड्रिल के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं. बुधवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. पंजाब में बुधवार को 20 स्थानों पर होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी कर ली गई है. गुजरात के 13 जिलों में 19 स्थानों पर बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी.
महाराष्ट्र के पुणे में सिविल डिफेंस अधिकारियों ने मंगलवार को शहर भर में लगाए गए करीब 75 सायरन का परीक्षण किया. ओडिशा के 12 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी. झारखंड के पांच जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमोल वी होमकर ने बताया कि आपात स्थिति की तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए पांच जिलों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गोड्डा और साहिबगंज में मॉक ड्रिल की जाएगी. (भाषा)